21 August 2021 03:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाल थाने में एक अजीब तरह का मामला दर्ज हुआ है। राजेरा, नापासर निवासी रुघाराम पुत्र केशुराम जाट ने भाणेका, कोलायत निवासी भंवर लाल भांभु व एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि 13 अगस्त को आरोपी ने परिवादी के पुत्र तेजाराम की गुदा में फिल्टर साफ करने वाली पाइप से हवा भर दी। इस वजह से तेजाराम का पेट फूल गया। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। घटना जैसलमेर-गंगानगर बाईपास पर सुनारों की होटल की बताई जा रही है।
नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। आरोपी से पूछताछ करने पर जांच आगे बढ़ सकेगी। जांच में ही पता चलेगा कि फिल्टर साफ करने वाले पाइप से गुदा में हवा क्यूं भरी गई। तेजाराम व आरोपी भंवरलाल, दोनों ही एक साथ ग्रीस भरने का काम करते हैं। दोनों की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। मामले की जांच एएसआई गोपीचंद को दी गई है।
RELATED ARTICLES
02 August 2025 09:58 PM
