30 March 2020 08:25 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 14 अप्रेल तक के लॉक-डाउन के दौरान बीकानेर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। उच्च न्यायालय के आदेश पर बीकानेर कोर्ट की सभी इकाइयों ने 1 अप्रेल से 14 अप्रेल तक की सभी तारीख़-पेशी आगे बढ़ा दी है। एडवोकेट संजय गौतम ने बताया कि अगली तारीखें ज्यादातर मई से जुलाई तक चली गई है। लॉक-डाउन के दौरान आपकी अगर कोई तारीख बीकानेर कोर्ट में हैं तो "ख़बरमंडी" न्यूज़ आपके लिए कुछ लिस्ट साझा कर रहा है। इसके अलावा इन तारीखों से संबंधित आदेश अगर आपको चाहिए तो 'ख़बरमंडी' न्यूज़ के नंबर 9549987499 पर अपना नाम व जानकारी लिखकर वाट्सअप करें, आपको आदेश उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आप हमारे फेसबुक पेज़ पर भी मैसेज कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
14 April 2020 11:02 AM
