22 January 2025 11:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) गंगाशहर थाना इलाके में बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था आमजन के लिए परेशानी का बड़ा कारण बनी हुई है। बात नोखा रोड़ हाइवे की करें या फिर गंगाशहर मुख्य बाजार से चारों ओर निकलने वाली सड़कों की, हर ओर हाल बेहाल है। इसी के मद्देनजर हाल ही में गंगाशहर पुलिस एक्टिव मोड पर है। गंगाशहर पुलिस के नये थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ज्वाइनिंग के बाद से ही इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क पर हैं। सोमवार शाम को नोखा रोड़ पर बेतरतीब खड़े दुपहिया व चौपहिया वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाकर समझाइश की गई थी। यहां के दुकानदारों से भी समझाइश की गई थी। ख़ासतौर पर ढाबों, रेस्टोरेंट व शराब की दुकानों के आगे होने वाली अव्यवस्थाओं से निपटने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार शाम फिर से नोखा रोड़ समझाइश की गई।
थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि गंगाशहर बाजार में भी व्यवस्था सुधार हेतु योजना बनाई गई है। जल्द ही व्यापारियों से मीटिंग करके सहयोग हेतु कहा जाएगा। टैक्सी चालकों को भी पंक्तिबद्ध तरीके से खड़ा रहने के लिए समझाइश की जाएगी। इसके बाद भी सुधार नहीं आया तो कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा।
बता दें कि गंगाशहर मुख्य बाजार से कुम्हारों की मोड़, मुख्या बाजार से बाबा रामदेव रोड़, मुख्य बाजार से गांधी चौक होते हुए नोखा रोड़ व मुख्य बाजार से भीनासर की ओर हालात काफी खराब है। वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। सोनू स्वीट्स के पास इस दुग्ध भंडार शाम के समय काफी अव्यवस्था उत्पन्न करता है। यहां तक की आधी सड़क तक ट्रैफिक जाम रहता है। यहीं हाल कुम्हारों की मोड़ स्थित दुग्ध भंडार के आगे का है। गांधी चौक में फल-सब्जी वालों ने व्यवस्थाएं बिगाड़ रखी है। वहीं टैक्सी चालकों की तो बात ही क्या करें। टैक्सी चालकों ने गंगाशहर मुख्य बाजार, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड व नया बस स्टैंड की व्यवस्था पूरी तरह से बिगाड़ रखी है। जबकि टैक्सियां व्यवस्थित खड़ी की जाए तो लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और दुर्घटनाएं भी कम होंगी। गंगाशहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने में थानाधिकारी परमेश्वर सुथार का यह कदम काफी सराहनीय होगा। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM