02 January 2023 04:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) जिले में अब एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के घर भी चोरों की नज़र है। एडिशनल एसपी नंदराम भादू के घर के बाड़े से सांड चोरी होने की ख़बर है। मामला लूणकरणसर के सेक्टर-3 का है। एडिशनल एसपी के पुत्र गोपी राम भादू ने बताया कि चोरी हुआ सांड उनका नहीं बल्कि लूणकरणसर के ही अशोक का है। वह अपनी गाय के लिए यह सांड मांगकर लाए थे। रविवार रात को सांड लाए। उसे घर के पीछे बने बाड़े में रखा। देर रात तीन बजे तक तो उसे संभाल कर सोएं। दरवाजे के कुंडी लगा दी थी। सुबह देखा तो सांड गायब था। और तो और दरवाजे के कुंडी भी लगी थी। ऐसे में सांड चोरी होने का शक है, क्योंकि सांड अपने आप तो कुंडी खोल और बंद नहीं कर सकता।
गोपीराम के अनुसार वे सुबह से सांड की तलाश कर रहे हैं। लूणकरणसर, सुरनाणा में तलाश की। मलकीसर की तरफ भी तलाश कर रहे हैं। टोल वाले के नंबर मंगाए हैं, टोल के सीसीटीवी फुटेज भी चैक करवाएंगे। चोरी की पुष्टि होने पर मुकदमा भी दर्ज करवा सकते हैं।
बता दें कि गोपी ने सांड की फोटो सहित अपील भी वाट्सएप ग्रुपों में डाली है।

RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
