16 November 2020 02:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉरेंस गैंग द्वारा व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने व फायरिंग के प्रकरण में भीनासर निवासी सहित कोलायत के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थानाधिकारी विश्वजीत सिंह के अनुसार व्यवसायी लीलाधर उर्फ एलडी मित्तल से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। विश्नोई गैंग ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद लॉरेंस गैंग ने मित्तल के दामाद को फोन कर उसके ससुर को समझाने व पैसे देने के लिए दबाव बनाया। लेकिन मित्तल ने फिरौती की रकम नहीं दी। इस पर 8 नवंबर को लॉरेंस के दामाद शुभम पर फायरिंग हुई।
हालांकि शुभम घटना में बच गया। इसी मामले में कोलायत निवासी भंवरलाल, कोलायत निवासी मोहनलाल व भीनासर निवासी सौरभ पटवा पुत्र निर्मल पटवा को गिरफ्तार किया गया है। विश्वजीत सिंह ने बताया कि सौरभ एयरटेल कंपनी में काम करता है। उसने सिम अलॉट करने में फर्जीवाड़ा किया है। सौरभ ने आइडिएनटिटी में फोटो एक व्यक्ति का लगाया व नाम दूसरे व्यक्ति का लगाया और बदमाशों को अलॉट सिम वेरिफाई कर दी। हालांकि इस फर्जीवाड़े में सौरभ की भूमिका की जांच की जा रही है। सिंह के अनुसार सौरभ द्वारा सिम गलत तरीके से वेरीफाई करना प्रमाणित पाया गया है। लेकिन वेरिफिकेशन के पीछे पैसे का लालच था या लॉरेंस गैंग से मिलीभगत, यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि सौरभ एयरटेल कंपनी में डीजी प्रमोटर है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
13 May 2020 10:05 PM
