12 July 2020 10:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार को आई रिपोर्ट में रत्ताणी व्यास चौक से कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है। चिकित्सा विभाग की सूचना के आधार पर मीडिया में रत्ताणी व्यास चौक में कोरोना आने की ख़बरें फैली। इसके बाद अब तक कोरोना से बचे रहे चौक वासियों में हड़कंप मच गया। लेकिन जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इस चौक में कोई पॉजिटिव है ही नहीं, बल्कि चार साल की बच्ची व 28 साल की विवाहिता किराडूओं की गली स्थित रघुनाथ मंदिर के पास के निवासी हैं। जिसके बाद रत्ताणी व्यास चौक निवासी ज्योतिषी श्रीनाथ व्यास ने ख़बरमंडी न्यूज़ से सारी बात बताते हुए सच बाहर लाने का आग्रह किया। इस पर तहकीकात करते हुए पॉजिटिव के भाई से संपर्क साधा गया, तो पता चला कि मरीज़ का भाई रत्ताणी व्यास चौक रहता है वहीं उसकी बहन किराडूओं की गली की निवासी है। लेकिन ये सभी जांच एक साथ करवाने गये थे, जहां सभी फॉर्मों पर इन्होंने पता रत्ताणी व्यास चौक व नंबर भाई के लिख दिए थे। इसी गलत सूचना कि वजह से यह सारा भ्रम पैदा हुआ। बता दें कि रत्ताणी व्यास चौक अब तक कोरोना से सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि अधूरी व गलत सूचना का यह पहला मामला नहीं है। गंगाशहर से जो भी लोग जांच करवाते हैं वह लैंड मार्क देने की बजाय केवल गंगाशहर लिख देते हैं। ऐसे में कई बार पॉजिटिव की तलाश मुश्किल हो जाती है। ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि अगर आप अपनी कोरोना जांच करवाएं तो आपका पूरा पता व नंबर सही सही लिखें, ताकि विभाग व आमजन को परेशानी ना हो।
RELATED ARTICLES
17 November 2022 12:30 PM
