24 July 2021 03:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मोबाइल पर बात करते करते चलना जानलेवा है। नोखा में आज एक महिला की भी इसी वजह से मौत हो गई। मामला नोखा के नवली गेट व अंडर ब्रिज के बीच का है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से वार्ड नंबर 28 मोहनपुरा निवासी 35 वर्षीय राधा पत्नी गणेशाराम नायक की मौत हो गई।
एएसआई सौभाग सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की है। राधा ढ़ाबे पर बर्तन धोकर लौट रही थी। इस दौरान मोबाइल में बात करते करते उसने रेलवे ट्रैक पार करना चाहा, तभी ट्रेन से टकरा गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे बागड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला जीआरपी की सीमा में होने से पोस्टमार्टम जीआरपी पुलिस ने करवाया। वहीं जांच भी जीआरपी कर रही है।
RELATED ARTICLES
18 August 2021 09:06 PM
