21 September 2022 10:31 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दुष्कर्म का आरोपी बंगला नगर निवासी नंदलाल सोनी उर्फ नंदिया पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही नंदिया पुलिस से बचता फिर रहा था। करीब एक माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कई बार पकड़ने का प्रयास किया। मगर वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही रफूचक्कर हो जाता। आज दोपहर बाद आरोपी के गंगाशहर पेट्रोल पंप से निकलने की सूचना मिली थी। सूचना के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी के नेतृत्व में एचसी मांगीलाल मय टीम ने आरोपी का पीछा किया। आरोपी पुलिस से बचने के चक्कर में मोहता सराय तक भागा। फिर वापिस जैन स्कूल वाली रोड़ पर आकर एक संकरी गली के अंदर झाड़ी के नीचे छिपा गया। मगर पुलिस ने उसे देख लिया। पुलिस वाहन देखकर वह मोटरसाइकिल पर फरार होने लगा तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी नंदलाल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पीड़ित युवती के फोटो वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने फोन नंबर बंद कर रखे थे। वहीं पुलिस ने घर पर भी कई बार दबिश दी मगर वह नहीं मिला। बता दें कि कानूनन व सामाजिक दोनों ही स्तरों पर किसी भी युवती अथवा महिला के फोटो वायरल करना अपराध है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
07 March 2020 11:47 PM
