08 October 2020 08:08 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 9 अक्टूबर शुक्रवार को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु की जा रही है। इस दिन प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक लाइट काटी जाएगी। इस कटौती से चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाडी स्कूल के पास का एरिया, खजांची मार्केट, के ई एम रोड, हनुमान मंदिर, हैड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टैंड, चौतीना कुआं, चौतीना मोहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मंदिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जूनागढ़ फोर्ट, राजीव गाँधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई हॉस्पिटल, भवानी पान पैलेस, जेल रोड, हरसोलाव तालाब, जनता प्याऊ, रबड़ फैक्ट्री के पास, पिंक मॉडल स्कूल के पीछे, केसर देसर कुँए के पास, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पीएचईडी न. 2, जालू जी की खेड़ी, फुटबॉल ग्राउंड, रंगा कॉलोनी, बेक साइड एफसीआई वेयर हाउस, नियर गणगौर स्कूल, नियर वेल्लियंट पब्लिक स्कूल, नियर ओम जी की चक्की क्षेत्र प्रभावित होगा। इन क्षेत्रों के निवासियों को इन्वर्टर चार्ज रखना चाहिए। वहीं प्रेस व मोबाइल-लेपटॉप चार्ज जैसे कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
18 October 2021 05:03 PM
