09 August 2020 02:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में भूमाफियाओं को अब कानून व पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रिड़मलसर स्थित परशुराम कॉलोनी में आज फिर भूमाफिया कब्जे की प्रक्रिया कर रहे हैं। करीब बारह बजे कब्जा करने आए माफियाओं द्वारा वहां निर्माण किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस भूमि विवाद पर फरवरी माह में मुकदमें हो रखे हैं। वहीं बीकानेर एडीएम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई तक भूमि में दखलअंदाजी व कब्जे पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद हाल ही में 2 अगस्त को आरोपियों ने वहां औरतों को बिठा दिया व झोंपड़ी डाल ली। इस दिन आरोपियों ने परिवादी के हॉल का ताला तोड़कर सामान चोरी किया तथा खुद का ताला जड़ दिया। इसके तीसरे दिन जसवंत जांदू, एडवोकेट विक्रम सिंह महला आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज हुए तीन दिन हुए हैं और फिर से आरोपियों ने भूमि पर दखल अंदाजी करते हुए कब्जे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जितेन्द्र गौड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी मगर दो घंटे बाद भी ख़बर लिखने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। गौड़ ने सीओ सदर व थानाधिकारी जेएनवीसी को कार्यवाही करने व मुकदमा दर्ज करने का परिवाद भेजा है। थाने को यह परिवाद ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। आरोप है कि जसवंत जांदू, एडवोकेट विक्रम महला, महेंद्र सिंह, हेतराम व सुरजाराम व तीस चालीस अन्य महिला व युवक उसकी भूमि पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस समय कोरोना से बचाव के लिए सरकार गाइडलाइंस जारी कर रखी है, जिसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सुरक्षा नियमों की पालना आवश्यक है, मगर 2 अगस्त व आज इन नियमों की भी धज्जियां उड़ाई गई। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस भूमि पर हॉल आदि बनें होने के बावजूद खुलेआम कब्जागिरी हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
21 October 2022 03:59 PM
