21 May 2020 07:21 PM
किसानों के दर्द पर मुखर हुए विश्वजीत सिंह हरासर
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में टिड्डीदल ने एकबार फिर किसानों को बर्बाद कर दिया है। बुधवार दोपहर अचानक करोड़ों की तादाद में टिड्डीदल ने लूणकरणसर से नोखा तक के खेतों व नर्सियों पर हमला कर दिया। लेकिन किसानों को हुए इस नुकसान के बाद एग्रीकल्चर डायरेक्टर ने चौंकाने वाला बयान दे डाला। विश्वजीत सिंह हरासर ने इस बयान को झूठा करार दिया है। हरासर के अनुसार एक अख़बार में डायरेक्टर का स्टेटमेंट छपा है, जिसमें कहा गया है कि लूणकरणसर से नोखा तक कहीं भी टिड्डी नीचे नहीं उतरी। विश्वजीत सिंह का दावा है कि टिड्डीदल न सिर्फ नीचे उतरा बल्कि फसलें भी चौपट कर गया। विश्वजीत सिंह ने टिड्डी उतरने का सबूत भी दिया है।
सीआरसी के फार्म में उतरी टिड्डी का यह फोटो डायरेक्टर के स्टेटमेंट को गलत साबित कर रहा है। वहीं चौंकाने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान से निकले टिड्डीदल की सूचना होने के बावजूद विभाग ने कुछ नहीं किया। विभागीय उदासीनता की वजह से किसान बर्बाद हो गया है। बुधवार को टिड्डीदल करीब दो से ढ़ाई घंटे तक केवल बीछवाल क्षेत्र में रुका, लेकिन किसी भी तरह से विभागीय सहायता नहीं मिली। हरासर का कहना है कि अगर पहले ही अलर्ट कर व्यवस्थाएं करवाई गई होती तब भी नुकसान कम किया जा सकता था। हरासर के फार्म हाउस में ही किन्नू, अनार व नींबू की फसल बर्बाद हो गई। ऐसा ही अन्य किसानों व नर्सरी मालिकों के साथ हुआ है। देखें फोटो
RELATED ARTICLES
25 February 2022 11:30 AM