17 December 2021 02:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गरीब से रिश्वत लेने वाला पटवारी बीकानेर एसीबी के हत्थे चढ़ गया है। एएसपी रजनीश पूनिया की टीम ने उडसर, नोखा के पटवारी विकास मीना को ट्रैप किया है। पूनिया के अनुसार पटवारी विकास ने सदराराम सांसी से जमीन के म्यूटेशन के बदले रिश्वत मांगी थी। सदराराम को अपनी एक बीघा जमीन का म्यूटेशन चढ़वाना था। 16 दिसंबर को शिकायत के बाद सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान भी चार हजार रुपए मांगे गए। आज जब आरोपी चार हजार रूपए बतौर रिश्वत ले रहा था तब एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने बड़ी सावधानी बरती थी। तहसील परिसर के अटल सेवा केंद्र के पास रिश्वत ली गई। आरोपी ने जमीन पर पड़ी एक थैली में पैसे डालने को कहा। इशारा मिलते ही एसीबी ने धरपकड़ कर ली।
सूत्रों के मुताबिक 26 वर्षीय पटवारी विकास आरएएस की तैयारी भी कर रहा है। उसने आरएएस प्री में सफलता अर्जित कर रखी है। मैंस की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब लालच के चक्कर में बड़ा कैरियर भी चौपट हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
24 January 2026 05:47 PM
