17 July 2020 10:11 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब तीन सिंघम हो गये हैं। हालांकि पद के लिहाज से तीनों को एक सा दर्जा देना लाजिमी नहीं, लेकिन सिंघम इसलिए कि ये तीनों केवल ऑफिस में बैठकर ही काम नहीं कर रहे बल्कि कोरोना से इस लड़ाई में ज़मीनी स्तर तक जा रहे हैं। कलेक्टर नमित मेहता व एसपी प्रहलाद कृष्णियां के साथ साथ अब आईजी भी इस जज़्बे की वजह से पोस्टिंग के साथ ही चर्चा में हैं। तीनों सिंघम आज अपने काफिले के साथ कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने निकले। तीनों सिंघम यानी बीकानेर संभाग आई जी पुलिस प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सिटी राउण्ड पर रहे।
उन्होंने सादुल सिंह सर्किल होते हुए महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, रेलवे स्टेशन रोड, रानीबाजार, गोगागेट, लक्ष्मी नाथ जी मंदिर, बड़ा बाजार, नत्थूसर गेट, फड़ बाजार आदि क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त तथा लोग घरों में रह रहे है अथवा नहीं इसके बारे में वस्तु स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना के बारे में फीडबैक लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित कोविड-19 के कर्फ्यू क्षेत्र में प्रबंधन के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट साथ रहे।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				18 September 2020 11:24 PM
 
           
 
          