16 December 2022 11:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कॉफी लवर्स के लिए खुशखबरी है। 17 दिसंबर को बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में 'लव ऑवर कॉफी' का शुभारंभ होने जा रहा है। लव ऑवर कॉफी की बीकानेर शाखा के संचालक वैभव अरोड़ा ने बताया कि शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। यहां कॉफी की 40 वैरायटी के साथ ही चिल्ड आईस टी, शेक, सेंडविच, पिज्जा, मैगी, पास्ता, पोटेटो शॉट्स सहित विभिन्न फास्ट फूड मिलेंगे।
वहीं संचालक सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि देश में विभिन्न स्थानों पर लव ऑवर कॉफी की ब्रांचेज हैं। बीकानेर में पहली बार इसकी ब्रांच खुल रही है। गौरतलब है कि लव ऑवर कॉफी अपनी क्वालिटी के लिए पहचाना जाता है।

RELATED ARTICLES
12 November 2020 10:02 PM
