06 December 2021 12:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शिववैली में हुई पांच लाख की डकैती मामले में एसपी योगेश यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं। अभी कुछ देर पहले एसपी यादव घटनास्थल पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया। आसपास के क्षेत्र की भी जानकारी ली। इस दौरान सीओ पवन भदौरिया, सीआई राणीदान चारण सहित पुलिस के आला अधिकारी भी साथ रहे। एसपी यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लिया है। करीब 8 टीमें गठित की गई है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
बता दें कि बीती रात गंगाशहर थाना क्षेत्र की शिववैली स्थित अमेजन के ऑफिस में पांच लाख की डकैती हुई थी। दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने काउंटर पर बैठे कार्मिक राजकुमार पर रॉड से हमला किया। राजकुमार घायल हो गया। बदमाश पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ सदर पवन भदौरिया, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण सहित डीएसटी, जेएनवीसी, बीछवाल, कोटगेट पुलिस सहित विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार एसपी यादव ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। इसी वजह से बीती रात से ही पुलिस लगातार एक्टिव है।



RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
28 October 2021 10:57 PM
