25 April 2021 12:32 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के तनाव के बीच सबसे बड़ी राहत की ख़बर आखिर आ ही गई। अब बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में आज ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का मुहूर्त हुआ है। देर रात कलेक्टर नमित मेहता ने प्लांट का बटन दबाकर इसकी शुरुआत की।
मेडिकल कॉलेज में बने इस प्लांट की लागत एक करोड़ रूपए आई है। इससे प्रतिदिन डेढ़ सौ सिलेंडर से भी अधिक क्षमता तक ऑक्सीजन प्राप्त होगी। यह प्लांट सीधे वातावरण में मौजूद हवा से ऑक्सीजन निर्मित करता है। इससे निर्मित ऑक्सीजन को सीधे एमसीएच विंग में सप्लाई किया जाएगा। ऐसे में वर्तमान समय में कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इसका निरंतर संचालन भी चुनौती भरा है। अगर इसके संचालन में कहीं कोई कमी नहीं रही तो यह प्लांट आमजन के लिए वरदान साबित होगा।
बता दें कि डीएमएफटी फंड के जरिए यह प्लांट खरीदा गया। चार दिन पहले यह प्लांट बीकानेर पहुंच गया। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इसे जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए थे। उद्घाटन के दौरान कलेक्टर के साथ कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, डॉ जितेन्द्र आचार्य सहित कई वरिष्ठ चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
28 November 2023 10:33 PM
