19 December 2020 05:34 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम के वार्डों की प्राइवेट लैबों से मिलीभगत सामने आई है। ख़बरमंडी न्यूज़ के 'ऑपरेशन लूटमार गैंग' के तहत पीबीएम में चल रही लूट मार सामने आई है। इस मिलीभगत में अहम किरदार चिकित्सकों का बताया जा रहा है। मुमकिन है कि पूरा किरदार ही चिकित्सकों का हो। पीबीएम में अधिकतर सभी जांचों की मुफ्त सुविधा होने के बावजूद ये चिकित्सक भर्ती मरीजों की जांच बाहर करवाने को मजबूर करते हैं। हालांकि यह सारा खेल इतना चतुराई से खेला जाता है कि सीधे तौर पर मूल कमीशनखोर पकड़ में ही नहीं आता। लेकिन हर अपराधी की तरह ये भी अपने गुनाहों का सबूत छोड़ देते हैं। फिलहाल हमारे पास सर्जरी यानी शल्य चिकित्सा विभाग में चल रहे इस अवैध खेल के सबूत आए हैं। इस विभाग में कुल चार वार्ड हैं, जिनमें से ए, बी व सी वार्ड पुरुष वार्ड हैं, वहीं एक्स वार्ड महिलाओं के लिए है। यहां भर्ती एक मरीज़ से चिकित्सकों ने तीन अलग अलग दिनों में कई तरह की जांचें लिखी।
चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही जांच लिखी जाती है, वहां पहले से डेरा डाले बैठा प्राइवेट लैब का कर्मचारी जांच के लिए पर्ची ले लेता है। ऐसे में जो जांचें पीबीएम में मुफ्त में होती है, वही जांचें प्राइवेट लैब द्वारा लूटमार वाली रेट में की जाती है। सर्जरी वार्ड में जो सबूत हमारे पास आए हैं वे श्रीगंगानगर लैब से जुड़े हैं। हालांकि इसमें लैब का दोष कितना है यह जांच का विषय है लेकिन आमजनता के टैक्स के पैसे से सरकारी तनख्वाह ले रहे कुछ चिकित्सक जरूर दोषी बताए जा रहे हैं। जब मामला हमारे पास आया तो तहकीकात की गई। तहकीकात में सामने आया कि सर्जरी विभाग के कुछ चिकित्सकों ने इस लैब से अच्छे कमीशन पर टाइ-अप कर रखा है। हाल ही में भर्ती हुए एक मरीज से तीन बार में करीब साढ़े सात हजार रुपए लूट लिए गए, जबकि चिकित्सक ईमानदार रहते तो यही सारी जांचें पीबीएम में मुफ्त में हो जाती।
बता दें कि जिस मरीज़ से जांचों के नाम पर यह लूट केवल चार दिनों में हुई, उतनी उस मरीज़ की मासिक तनख्वाह भी नहीं है। ऐसे में आपराधिक गतिविधियां बढ़े तो दोष केवल अपराधियों को क्यों?? 
सूत्रों का कहना है कि धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त कर चुके ये चिकित्सक न केवल सेवा नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, बल्कि भगवत्ता व इंसानियत को भी कलंकित कर रहे हैं। तहकीकात में सामने आया है कि इन चिकित्सकों पर शक्तिशाली लोगों का भी हाथ है। शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले इन्हीं लोगों की शह की वजह से इनका यह काला धंधा पनपता ही जा रहा है।
ख़बरमंडी न्यूज़ इस तरह के अमानवीय कृत्य का कतई पक्षधर नहीं है। हम इस मामले में और खुलासे करेंगे। आमजन से हमारी अपील है कि वे जागरुक बनें और ऐसा कुछ आपके साथ भी हो, तो हमें इस नंबर पर सूचित करें। आमजन से लूटमार करने वाली गैंग का ऑपरेशन हम करेंगे। बस आप जागरुक बनें और जागरुकता फैलाएं।
ख़बरमंडी न्यूज़- 9549987499
रोशन बाफना, पोर्टल हैड-7014330731
RELATED ARTICLES
 
           
 
          