17 October 2020 03:10 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नीट (NEET)-2020 परीक्षा में बीकानेर के होनहार पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी ने पिता का नाम रोशन कर दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष बिजारणियां की बेटी रिया चौधरी ने ऑल इंडिया 1432 वीं रैंक हासिल की है। वहीं ओबीसी केटेगरी में रिया की ऑल इंडिया 424 वीं रैंक है। रिया ने कुल 720 अंकों में से 667 अंक प्राप्त किए हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर पिता के नक्शे-कदम चलकर रिया देश सेवा करना चाहती है। अच्छा डॉक्टर बनना उसका बचपन का सपना है। सिंथेसिस इंस्टीट्यूट बीकानेर से उसने नीट की तैयारी की। वहीं उसकी स्कूली शिक्षा सूरतगढ़, बीकानेर आदि स्थानों पर हुई। बता दें कि सुभाष बिजारणियां मूल हनुमानगढ़ जिले के हैं। वहीं वर्तमान में एसपी ऑफिस की क्राइम ब्रांच में हैं। इससे पहले गंगाशहर थानाधिकारी रहे हैं।


RELATED ARTICLES
09 April 2020 12:47 PM
