10 September 2020 04:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार की पहली रिपोर्ट में एक साथ 95 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें भीनासर ब्राह्मण मोहल्ला, गंगाशहर पुरानी लाइन दफ्तरी गली, एमपी कॉलोनी, बंगला नगर, नत्थूसर बास, आचार्य चौक, कोटगेट के अंदर, जवाहर नगर, मुरलीधर, पाबू बारी के बाहर, लालाणी व्यास चौक, दम्माणी चौक, नर्सिंग सागर के पास, त्यागी वाटिका, सोनगिरी कुंआ, मुरलीधर, धनपत राय रोड़, पारीक चौक, पुरानी गिन्नाणी, भट्टड़ों का चौक,लक्ष्मी वूलन मिल, नथाणिया सराय, ए ब्लॉक सुपर विजन, त्रिलोक नगर, पवनपुरी, सिटी कोतवाली, रामपुरा बस्ती, सादुल गंज, माजिसा का बास, जेएनवीसी, सुनारों की गुवाड़,लालगढ़, धोबी तलाई, बीकाजी हाउस, सादुल कॉलोनी, जोशी मोहल्ला, रथखाना, इंदिरा कॉलोनी, ताजियों की गली, श्रीडूंगरगढ़, गोगागेट, हनुमानहत्था, बिस्ठियों का मोहल्ला, फलोदी, रामपुरा गली नंबर 13, रामराज्य चौक भीनासर, किसमीदेसर, खेतेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, रत्ताणी व्यास चौक, उदयरामसर, नोखा वार्ड नंबर 26 व 13, पूगल, खाजूवाला वार्ड नंबर 9 व 1 से हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
26 September 2022 08:27 PM
