24 January 2021 01:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। यूआईटी चेयरमैन व कांग्रेस शहर अध्यक्ष तय करने को लेकर कवायद तेज हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो यूआईटी चेयरमैन के लिए यशपाल गहलोत व सुशील थिरानी का नाम जयपुर तक पहुंच गया है। इसमें भी थिरानी के नाम पर सहमति बनने की अधिक उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि थिरानी का आर्थिक पक्ष गहलोत की तुलना में बहुत अधिक मजबूत है। कल्ला कैंप के नजदीकी होने के साथ साथ थिरानी मकसूद अहमद के भी नजदीकी हैं। ऐसे में मकसूद का झुकाव थिरानी की ओर बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले पता यह भी चला है कि मकसूद शनिवार को मंत्री डॉ बीडी कल्ला के साथ जयपुर ही थे। यहां चेयरमैन फाइनल करने की कवायद चल रही थी।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शहर अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा गर्म है। अंदरखाने, कल्ला परिवार के दो चेहरों में से एक को शहर अध्यक्ष बनाने के प्रयास चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अनिल कल्ला व महेंद्र कल्ला का नाम शहर अध्यक्ष की दौड़ में शामिल किया गया है। हालांकि एक कांग्रेसी का कहना है कि एक ही परिवार को सारे पद नहीं मिल जाएंगे। बहरहाल, चेयरमैन व कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तो जबरदस्त है।
RELATED ARTICLES
17 February 2025 04:05 PM
