26 July 2025 02:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की कलम से) बीकानेर में नशे की प्रवृत्ति असीमित स्तर पर बढ़ चुकी है। इस प्रवृत्ति के बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण समाज की उदासीनता है। बुराई और अच्छाई का संतुलन आवश्यक है। संतुलन के लिए समाज को ही आगे आना पड़ता है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने कोरोना काल से ही नशे के खिलाफ जब मुहीम चलाई तो पुलिस ने भी जमकर कार्रवाई की। बड़ी संख्या में तस्करों को जेल में डाला। लेकिन निरंतरता नहीं आ पाई। निरंतरता तो समाज ला सकता है। सामाजिक प्रेरणा और प्रतिष्ठा खराब होने का भय ही नशे को रोकने में सबसे कारगर उपाय है। जब तक नशा लेने की प्रवृत्ति कम नहीं होगी, तस्कर कम नहीं हो सकते। लंबे समय से मैं इस कमी को महसूस कर रहा था। हालांकि समाज के कुछ धड़े हैं जो निरंतर नशा मुक्ति का संदेश देते आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर जैन समाज इस विषय पर लंबे अर्से से सक्रिय है। लेकिन अधिकतर समाज नशा मुक्ति के लिए अधिक कार्य नहीं कर रहे। कुछ समाज बिल्कुल भी कार्य नहीं कर रहे।
अब खुशी इस बात की है कि सामाजिक स्तर पर भी नशे के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। डॉ कन्हैयालाल कच्छावा इस पहल के सूत्रधार है। डॉ कन्हैया अपनी क्लिनिक संभालने के साथ साथ समाज को जागरुक करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
गुरूवार शाम निकली विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही कर रहा था कि डॉ कन्हैया का मिशन धरातल पर है और सही दिशा में है।
यह पदयात्रा नत्थूसर गेट से बारह गुवाड़, मोहता चौक व शहर के अन्य हिस्सों से निकलकर कोटगेट होते हुए जूनागढ़ तक पहुंची। पदयात्रा में युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यार्थी जुड़े। पदयात्रियों के हाथों में 'नशा मुक्त हो सारा देश' जैसे नारों से सुशोभित पोस्टर व बैनर थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर डॉ कन्हैया लाल व पदयात्रियों का स्वागत अभिनन्दन भी हुआ।
इस दौरान डॉ कन्हैया लाल ने कहा कि समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पदयात्रा को सफल बनाने वाले सभी पदयात्रियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
इस पदयात्रा को सफल बनाने में पार्षद मुकेश पंवार, गीगासर सरपंच अर्जुनराम, गोपीराम, राम, भंवर खिखनिया, मनोज चौधरी, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नवीन विश्नोई, मनोज प्रजापत, अजय सांखला, कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल कुम्हार, जुगल किराडू, पूर्व पार्षद ताहिर हसन, अली राजा, रमजान कच्छावा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, नजमा, पान मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश कुमार सोलंकी, कोषाध्यक्ष नारायण दास पुरोहित, सर्राफा बाजार एसोसिएशन, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, पंकज गहलोत, केईएम रोड़ व्यापार संगठन, नेमीचंद गहलोत, महेंद्र गहलोत, सब्जी मंडी एसोसिएशन चेयरमैन रमेश रामावत, लक्ष्मण प्रजापत, भारतीय स्काउट आदि शामिल रहे।
RELATED ARTICLES