07 August 2021 09:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ओलंपिक में मिले गोल्ड से आज देशभर में हर किसी का दिल सुनहरा हो गया। देखते ही देखते जश्न का माहौल बन गया। बीकानेर में भी लोगों ने जी भर के खुशियां मनाई। मनाए भी क्यूं नहीं, आखिर 121 साल का इंतजार जो खत्म हुआ है। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारत के बेटे नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका की भारत का भाल चमक उठा। बीकानेर में आज आमजन से लेकर हर दल ने खुशियां मनाई। गंगाशहर के महावीर चौक में जोशीले अंदाज में जश्न मनाया गया तो महावीर रांका के कार्यालय के आगे थाली बजाई गई। यहां भी सबने एक दूजे का मुंह मीठा करवाया। वहीं म्यूजियम सर्किल पर कांग्रेसी युवाओं ने खूब धूम मचाई।
गंगाशहर में मनाए गए जश्न में शिखरचंद डागा, गोविंद सारस्वत, मनीष बाफना, रघुवीर प्रजापत शिवशंकर उपाध्याय, प्रकाश मेघवाल, कानमल मारू व नितिश गौड़ आदि ने शामिल थे। वहीं महावीर रांका के ऑफिस के आगे महावीर रांका, पवन महनोत, घनश्याम रामावत आदि ने खूब खुशियां मनाई।
इसी तरह म्यूजियम सर्किल पर मनोज चौधरी, सुमित कोचर, मूलचंद मारू, अब्दुल रहमान लोदरा, शहजाद भुट्टो, गोर्धन लाल मीणा, मेघराज तंवर, जेपी मीना, भरत सारण, बलराम नेहरा, जीतराम, गोपाल मोटसरा, विजय प्रकाश व नरेंद्र भादू आदि ने उत्सव मनाया। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
13 February 2021 07:38 PM