31 July 2020 08:39 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर स्थित बाफना स्कूल ने आज एक और नवाचार करते हुए बीकानेर के कुछ कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। ये वो योद्धा है जिन्होंने पिछले 5 महीनों से दिन- रात समाज की सेवा करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।
स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि कोरोना महामारी ने हमको ना सिर्फ मानसिक रूप से आतंकित किया है बल्कि हमारी जीवनचर्या को भी बहुत प्रभावित किया है। इन सब के बीच इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी सेवाओं के माध्यम से नगर के लोगों को इस महामारी से बचाने में अपना भरपूर सामर्थ्य लगाया। अब समाज का भी दायित्व बनता है कि इस प्रकार के योद्धाओं का सम्मान हो जिन्होंने पिछले कई महीनों से लगातार समाज की सेवा की हो। ।
इस उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए शाला परिसर में आज एक छोटा सा प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, डॉक्टर बी एल मीणा (सीएमएचओ), डॉ संजय कोचर, विकास हर्ष (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग), मनीष पारीक (फोटोग्राफर, दैनिक भास्कर), डॉक्टर योगेंद्र तनेजा(डिप्टी सीएमएचओ )व आनंद जोशी का सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				01 April 2020 10:46 PM
          
 
          