13 July 2021 11:32 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवक को मारपीट कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। सब-इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि भीनासर अमरपुरा बास निवासी लक्ष्मण ने 21 मई को फांसी लगाकर जान दे दी थी। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। अब डेढ़ माह बाद मृतक के भाई ओमप्रकाश मेघवाल ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने लक्ष्मण को अपने घर के आगे खंभे से बांधकर मारपीट की। मुंह में जबरन शराब डालने की कोशिश की। आरोपियों ने कहा, 'कि तू आईंदा इस मोहल्ले में नजर मत आना, तेरी गलती क्या है यह अंदर की बात है। अगर तुझे शर्म है जो मर जा'।
परिवादी के अनुसार इसी वजह से उसके भाई ने आत्महत्या कर ली। राकेश स्वामी ने बताया कि परिवादी के रिपोर्ट पर बाबूलाल पुत्र मोडाराम, कैलाश पुत्र पूनमचंद, अशोक पुत्र पूनमचंद, धर्माराम पुत्र हुकमाराम व धनराज पुत्र गिरधारीराम के खिलाफ धारा 306, 323 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी अवलोकन किया जाएगा। आरोप कितने सत्य है यह जांच का विषय है। मामले की जांच राकेश स्वामी कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
03 November 2023 06:03 PM
