03 October 2020 04:59 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर महापौर ने जहां दो-तीन पूर्व सफाई करवाई, उसी जगह अब मल-मूत्र के टैंकर खाली किए जा रहे हैं। जैन पब्लिक स्कूल से सिटी की ओर निकलने वाली सड़क पर डेढ़ साल पहले निगम का डंपिंग यार्ड था, जिसे आमजन के विरोध के बाद बंद कर दिया गया। बजरी खनन से बनी इस खाई में कचरा व गंदगी डालना मना है। हालांकि खाई को भरने के लिए घरों का मलबा डाला जा सकता है। वहीं सड़क किनारे मलबा डालना भी मना है। आज यहां मल-मूत्र वाला टैंकर खाली किया जा रहा था। इस खाई के आगे स्कूल है, वहीं पीछे की ओर बस्ती है। मल-मूत्र की गदंगी की बदबू से आमजन का जीना तो मुश्किल होता ही है, रोग पनपने की आशंका भी बढ़ती है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				20 January 2021 04:45 PM
          
 
          