31 May 2025 04:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डीजे पर पाबंदी के बावजूद बीकानेर जिले में धड़ल्ले से डीजे बज रहे हैं। बीती रात एक डीजे वाले ने छत्तरगढ़ थाने को ही कंपा दिया। दरअसल, बीती रात एक डीजे वाले ने छत्तरगढ़ थाने के आगे न सिर्फ डीजे बजाया बल्कि जमकर स्टंटबाजी भी की। डीजे से लदी भारी-भरकम गाड़ी से काफी खतरनाक स्टंट दिखाए गए। ये घटना बिल्कुल थाने के गेट के सामने हुई। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ, मीडिया की सुर्खियां बनी तो पुलिस की नींद उड़ी।
छत्तरगढ़ पुलिस के अनुसार उन्होंने डीजे वाले का पता लगाकर डीजे जब्त कर लिया। डीजे सालासर, चुरू निवासी 28 वर्षीय जयपाल पुत्र अमरचंद चला रहा था। पुलिस ने डीजे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि डीजे पर पाबंदी है। इसके बावजूद बीकानेर जिले में खुल्लमखुल्ला डीजे बजता मिल जाएगा। जबकि डीजे की तेज धक-धक वाली आवाज़ से न सिर्फ कामकाज प्रभावित होता है बल्कि बीमार आदमी का स्वास्थ्य व विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
24 November 2025 05:57 PM
