27 March 2025 10:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए खून के रिश्ते खून के प्यासे हो जाते हैं। कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार में भी एक परिवार इसी तरह वर्षों से एक दूजे के खून का प्यासा बना हुआ है। गुरूवार दोपहर को भी इन परिवारों के सदस्यों से आपस में मारपीट की। मारपीट करने वालों में महिलाएं व युवतियां भी शामिल थी। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह के अनुसार मारपीट की इस वारदात में दोनों पक्षों के करीब 10-12 लोग चोटिल हुए। सभी को ट्रोमा सेंटर ले जाकर उनका इलाज करवाया गया।
विश्वजीत सिंह ने बताया कि दो परिवारों के बीच 8 फीट की गली को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह रास्ते की जमीन है। दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर भी समझौता हो चुका है। पहले भी मुकदमेबाजी हो रखी है। ये लोग बार बार आपस में लड़ लेते हैं। आज की घटना के बाद दोनों पक्षों ने आपस में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए हैं।
दोनों पक्षों के 35 नामजद सहित 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में महिलाएं व युवतियां भी शामिल हैं। हालांकि एक पक्ष ने मारपीट सहित पत्नी व बेटी के कपड़े फाड़ने तथा गंदी गालियां देने का आरोप भी लगाया है।
एक पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले भी दूसरे पक्ष पर मुकदमा करवाया था। लेकिन आरोपियों ने एप्रोच लगवाकर मुकदमें एफ आर लगवा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
20 April 2020 08:58 PM