26 May 2020 11:46 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की एक सरकारी महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। तिलक नगर क्षेत्र की इस डॉक्टर का बेटा और बहू 23 मई को बच्चों को छोड़ने बीकानेर आए थे। ये दोनों सोमवार को वापिस जा चुके। इस डॉक्टर की ड्यूटी भी है लेकिन दो दिनों से यह छुट्टी पर बताईं जा रहीं हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          