09 January 2024 11:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज आए सीए के रिजल्ट ने सैकड़ों चेहरों पर मुस्कान भर दी है। सफल हुए इन बच्चों की मेहनत ने परिजनों सहित हर अपने को खुशी दी है। सफलता और खुशी के बीच एक राहत की बात भी सामने आई है।
राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जिले के टॉप-5 में चार लड़के शामिल हैं। पिछले कुछ समय से लड़के पढ़ाई में काफी पिछड़ते जा रहे हैं। बेटियां लगातार उन्नति कर रही है। बेटियों के आगे बढ़ने से एक तरफ जहां समाज गौरवान्वित है तो वहीं बेटों का पिछड़ना चिंताजनक भी है। पिछले कुछ वर्षों में जैसे जैसे लड़कों की शिक्षा में गिरावट आई है, वैसे वैसे उनमें आपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ी है। उस लिहाज से सीए का रिजल्ट सुखद है। हालांकि जिले की सरताज तो बेटी ही बनी है। प्रथम रैंक वंशिका मूंधड़ा ने हासिल की है। तो वहीं अभिषेक सेवग ने द्वितीय, गोविंद रतावा ने तृतीय, सिद्धार्थ पारख ने चतुर्थ व अक्षत गांधी ने पांचवीं रैंक हासिल की है।
इसी बीच पुरानी लाइन, गंगाशहर निवासी कौशल सेठिया पुत्र मनोज सेठिया भी एक विशेष उपलब्धि के साथ सीए बन गया है। विशेष उपलब्धि यह है कि कौशल ने दोनों ग्रुपों की परीक्षा एक साथ दी और पहले ही प्रयास में सीए बन गया। यह अपने आप में विशेष बात है। कौशल ने इस विशेष उपलब्धि का श्रेय दादा मालचंद सेठिया सहित माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। कौशल ने स्कूली शिक्षा बाफना स्कूल से ली है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
