13 August 2021 09:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मासूम बच्ची को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने वाले हवसी हैवान को खाजूवाला पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी 45 वर्षीय सोहनसिंह पुत्र दर्शन सिंह मजबी सिख ने जुर्म कबूल कर लिया है। थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि गुरूवार की शाम बच्ची के परिजन चारा लेने बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी सोहन सिंह पीड़िता के घर पहुंचा। उसने 13 वर्षीय 7 माह की मासूम को अकेला पकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। देर रात पीड़िता बच्ची के मामा ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में एएसपी सुनील कुमार व सीओ खाजूवाला अंजुम कायल के डायरेक्ट सुपरविजन में थानाधिकारी रमेश सर्वटा मय टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी खाजूवाला क्षेत्र की ढ़ाणी में छिप गया था। पुलिस ने अल सुबह आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात करना कबूल लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है।
बता दें कि आरोपी सोहन सिंह चार बच्चों का पिता है। उसके दो बेटे व दो बेटियां भी है। बावजूद इसके अपनी पौत्री जैसी मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। घटना में मासूम बच्ची जख्मी हो गई।
ज्ञात जानकारी के अनुसार खाजूवाला में यह अपनी तरह का पहला मामला है। कुछ माह पहले बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की एक मासूम बच्ची से भी इसी तरह के हवसी हैवान ने दुष्कर्म किया था।
सर्वटा ने बताया कि मामले को कैश ऑफिसर स्कीम के तहत लिया गया है। इसके तहत कुछ ही समय में आरोपी को सजा दिलाई जा सकेगी।

RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
17 November 2020 07:18 PM
