20 September 2022 08:05 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला से बलात्कार कर उसके नग्न वीडियो के बल पर महिला को ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने धर दबोचा है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। हाल ही में थाना क्षेत्र की एक महिला ने यूपी हाल जयपुर निवासी 31 वर्षीय मनोज पांडे उर्फ मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीली दवा मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसने नग्न वीडियो भी बना लिया। अब वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि इस काम में दो महिलाओं व दो युवकों ने भी सहयोग किया। इन महिलाओं से पीड़िता की पहले से जान पहचान थी।
पुलिस ने आरोपी युवक को जयपुर से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने युवक पर एक दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि युवती अथवा महिला के किसी भी प्रकार के फोटो का दुरुपयोग करना आईटी एक्ट के तहत अपराध है। ऐसा अपराध करने पर जेल की हवा खानी पड़ जाती है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
02 August 2023 03:22 PM
