29 June 2020 07:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अभी आई 28 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। आज शहर से लेकर नोखा तक कोरोना के मरीज आए हैं। नोखा के जवाहर स्कूल क्षेत्र का सात वर्षीय मासूम कोरोना की चपेट में आया है। तो वहीं सर्वोदय बस्ती, आचार्यों का चौक, तिलक नगर, बिस्सों का चौक, नत्थूसर गेट, गोलछा मौहल्ला, सेठिया मोहल्ला, छबीली घाटी व भुट्टों का बास आदि क्षेत्रों से पॉजिटिव आए हैं।
RELATED ARTICLES
31 January 2022 09:32 PM
