23 March 2023 03:58 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीजेपी ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बदल दिया है। राजस्थान बीजेपी की कमान अब चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के हाथ होगी। सतीश पूनिया को अब पदमुक्त कर दिया गया है। जोशी प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में कहीं भी चर्चा में नहीं थे। अचानक हुए इस बदलाव से बीजेपी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है।
हाल ही में बीजेपी ने प्रदेशभर में संगठन में बदलाव किया था। अब इस बदलाव को दो तरीके से देखा जा रहा है। कहीं सतीश पूनिया को सीएम का दावेदार बनाए जाने की चर्चा है तो कहीं पूनिया से शक्ति हस्तांतरण की चर्चा है। हालांकि उनका कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। विदित रहे कि पिछले कुछ समय से पूनिया लॉबी द्वारा उनका ख़ासतौर से प्रमोशन किया गया। माना जाने लगा कि उनकी सीएम की कुर्सी पर आंख है। कुछ दिनों पहले संगठन में हुए बदलाव के समय यह अनुमान और अधिक पुष्ट हुआ। वहीं अब राजनीतिक गलियारों में नये अनुमान जन्म लेने लगे हैं। वसुंधरा राजे को मानने वाले उन्हें ही अगले सीएम के तौर पर देखते हैं तो पूनिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ लॉबी भी अपने अपने स्तर पर प्रमोशन कर रही है। इन सबके बीच एक बड़ा अनुमान यह लग रहा है कि राजस्थान में बीजेपी इस बार शुद्ध संघी चेहरा बतौर सीएम पेश करेगी। इसमें ओम माथुर, ओम बिड़ला जैसे नाम सामने आते हैं। तो केंद्र के एक मंत्री का नाम भी शुद्ध संघी चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच हाल ही में पद पर आए भाजपाईयों को डर सताने लगा है। डर है कि संगठन में फिर बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल दो बार के सांसद व नये बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को बधाईयां दी जा रही है।
RELATED ARTICLES
25 February 2023 11:28 PM