18 October 2024 03:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सामाजिक हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। सांस्कृतिक व पारिवारिक मूल्यों की रक्षा की जिम्मेदारी अब कौन संभाले?, जब इस मजबूत जिम्मेदारी को उठाने वाले युवा कंधे ही ग़लत दिशा में है। ऐसे कर्तव्य विमूढ़ युवाओं की वजह से हर माह सैकड़ों माता पिता के सपनें टूट रहे हैं। वह सपने जो उन्होंने अपने पुत्र की बारात व बेटी की डोली उठाने को लेकर सजाए थे। हम बात कर रहे हैं भागकर विवाह करने के बढ़ते प्रचलन के बारे में।
आपको आश्चर्य होगा कि नवरात्रा व दीवाली के इस पवित्र माह में केवल गंगाशहर थाना क्षेत्र से ही आठ युवतियां अपने कथित प्रेमियों के साथ भाग गई। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गंगाशहर थाने में 1 अक्टूबर से आज दिनांक 18 अक्टूबर तक यानी 18 दिनों में आठ अभिभावकों ने रपट दी है कि उनकी लड़की को फलां लड़का भगाकर ले गया है। वहीं दीवाली के इस माह के 12 दिन अभी भी शेष है।
हालांकि दर्ज मामलों की संख्या बहुत कम है। दरअसल, अभिभावक थाने में रपट तो देते हैं लेकिन बदनामी के डर से मामला दर्ज नहीं करवाते।
इन आठ युवकों व आठ युवतियों ने 16 माता पिता के सपनों पर पानी फेर दिया है।
बात गंगाशहर थाना क्षेत्र पर ही नहीं ठहरती, यहां से सवाल उठता है कि जब एक थाना क्षेत्र से 18 दिनों में आठ युवतियां भागी है तो पूरे बीकानेर शहर से तथा बीकानेर जिले से कितनी युवतियां भागी होंगी।
बता दें कि बीकानेर शहर में नौ थाने हैं, जबकि कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा आदि तहसीलों में करीब 16 थाना क्षेत्र हैं। ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं कि सामाजिक हालात किस कदर बिगड़ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र से भागी इन आठ युवतियों में से एक तीसरी बार व एक दूसरी बार भागी हैं। वहीं एक दो बच्चों की मां भी है।
RELATED ARTICLES
08 January 2022 03:43 PM