30 September 2020 07:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के 60 सीआई अब आरपीएस बन गए हैं। हाल ही में हुई डीपीसी के बाद अब अंतिम रूप से सूची भी आ गई है। इस सूची में बीकानेर से कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, डीएसटी, बीकानेर प्रभारी ईश्वर सिंह सहित नरेंद्र पूनिया सहित अनिल लाडूना, लक्ष्मणराम, सुखाराम विश्नोई आदि 60 पुलिस अधिकारी अब डीवाईएसपी हो गये हैं। इन सभी की पोस्टिंग अभी नहीं हुई है। आगामी आदेशों तक ये सभी वर्तमान पद पर यथावत कार्य करते रहेंगे। देखें सूची


RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
