24 July 2020 08:52 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के दो पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने डीएसटी के रमेश सर्वटा को खाजूवाला थानाधिकारी लगाया है, वहीं खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान को स्पेशल यूनिट फॉर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन, बीकानेर में लगाया है। बता दें कि अब डीएसटी में सर्वटा की जगह नया नाम आने वाला है।
RELATED ARTICLES
05 August 2021 08:58 AM
