15 August 2020 07:15 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज फिर कोरोना ने सौ का आंकड़ा पार कर दिया है। पहली रिपोर्ट में 10 के बाद अब एक साथ 93 पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव एक्स रे गली, जोशीवाड़ा महावतों का मोहल्ला, जेलवेल रोड़, साले की होली, बैदों की त्रिपोलिया, सुधारों की बिचली ग्वाड़, लंका पिरोल, आचार्य चौक, गोपेश्वर बस्ती, सुरानों का मोहल्ला बड़ा बाजार, बड़ा बाजार नाईयों की गली, छबीली घाटी, बागड़ी मोहल्ला, सिंगियों का चौक, भट्टड़ों का चौक, डागा चौक, समता नगर, रथखाना, तिलक नगर, करणी नगर, वैद्य मघाराम कॉलोनी, गुड़ा कोलायत, रत्ताणी व्यास चौक, चौखुंटी, सर्वोदय बस्ती, ओझा सारस्वत भवन के पीछे, जवाहर नगर, रोशनीघर चौराहा, डॉ धनपत राय की गली, पुरानी गिन्नाणी, पाबू बारी, मूंधड़ों का चौक, 14 रिको बीछवाल, 36 रिको बीछवाल, मुरलीधर, जनता प्याऊ, बंगला नगर, राम मंदिर के पीछे, जस्सोलाई तलाई, गोपीनाथ भवन, मौसम विभाग के पास, उस्तां बारी, खाजूवाला, नोखा, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिव बाड़ी, पवन पुरी साउथ, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, कालू बास व जयपुर रोड़ बीकानेर से हैं। बता दें कि अभी आए 93 में से 34 पॉजिटिव चालीस की उम्र पार कर चुके हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
