29 August 2020 03:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जहां बारिश आने से हर कहीं लोग खुश हैं, गंगाशहर में लोग बारिश से दुखी है। वजह, यहां बारिश आते ही खतरा बढ़ जाता है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां बारिश के बाद लोग घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं। वजह, गलियों में तालाब बन जाते हैं और इन तालाबों में सड़कों और सीवर लाइन के गड्ढ़े होते हैं। आज भी बारिश आई तो पुरानी लाईन स्थित सुमेरमल दफ्तरी वाली गली में लंबा सा तालाब बन गया। अनजाने में उधर से गुजरे दो बाइक सवार गड्ढ़े की वजह से गिर पड़े। हालांकि यहां हालात वर्षों से यही रहे हैं। वहीं अब सीवर लाइन के गटर के ढक्कन व बिना लेवलिंग के बेरतीब किए जा रहे काम की वजह लोगों को हर वक्त खतरा बना हुआ है। वैसे तो पूरे गंगाशहर के हालात ही बुरे हैं। पिछली बारिश के दौरान मुख्य बाजार में हुए हंगामें के बाद कलेक्टर ने सीवर लाइन का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दे दिए। लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हो जाएगी। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन के निम्न गुणवत्ता के इस काम की उम्र अधिक नहीं हो सकती। जहां गटर के ढ़क्कन लगे हैं अगर वहां निष्पक्ष निरीक्षण किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि पिछले करीब दो वर्षों में सीवर लाइन के काम से जुड़ी समस्याओं पर बहुत बार ऊपर तक बात पहुंचाई गई, लेकिन सिवाय खानापूर्ति के आज तक कुछ नहीं हुआ। नजीनतन, हर बारिश में लोग परेशान हो रहे हैं, देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
