16 June 2020 05:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए कमला कॉलोनी के युवक की बड़ी संपर्क सूची निकलने की आशंका है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक पीबीएम के कैंसर अस्पताल का यह कंप्यूटर ऑपरेटर काफी मिलनसार है। ऐसे में सबके साथ उसकी उठक-बैठक अधिक होने से संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है। वहीं यह युवक फाइलों पर साइन करवाने डॉक्टरों तक पहुंचता था। और डॉक्टरों का कैंसर के मरीजों तक पहुंचना होता है। ऐसे में इस पॉजिटिव की संपर्क सूची को लेकर विभाग चिंतित हैं। वहीं इसके घर में भी करीब दस सदस्य बताए जा रहे हैं। ऐसे में यहां की लिस्ट भी लंबी बनने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस युवक की माता पूर्व उपमहापौर रहीं हैं। तथा इन्हें भी बुखार है।
RELATED ARTICLES
27 May 2020 11:49 AM
