31 March 2021 08:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने मार्च एंडिंग पर चौंका दिया है। मार्च 2021 में यहां कोरोना ने दोहरा शतक लगाते हुए 207 का आंकड़ा छू लिया है। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा मात्र 19 था। वहीं जनवरी में 62 था।
31 मार्च को बीकानेर में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव पहचाने गए। इनमें से 11 पॉजिटिव पीबीएम की ओपीडी में लिए गए सैंपल्स में निकले। वहीं सात सैटेलाइट गंगाशहर, पांच एसडीएम बीकानेर, तीन यूपीएचसी-2, चार यूपीएचसी-7 व 3 पॉजिटिव फोर्ट डिस्पेंसरी के सैंपल्स में से निकले।
बता दें कि मार्च में कुल 16019 लोगों के सैंपल्स लिए गए। वहीं जनवरी व फरवरी में क्रमशः 15180 व 11064 लोगों के सैंपल्स लिए गए थे।
मार्च 2021 का यह आंकड़ा 2020 के मार्च की तुलना में बेहद अधिक है। ऐसे में खतरा भी कई गुना अधिक है। अगर कोरोना फैलाव पर नियंत्रण नहीं हो पाया तो परिणाम 2020 से भी अधिक भयानक आ सकते हैं। राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने रोकथाम के उपाय शुरू कर दिए हैं। कोरोना गाइडलाइंस की पालना हेतु टीमें भी गठित की जा चुकी है। अब देखना यह है कि आमजन कितनी जागरुकता रख पाता है। फिलहाल आमजन, प्रशासन व जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी लापरवाही करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
