15 April 2020 06:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाबालिग से दोस्ती के चलते युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर स्थित दादाबाड़ी क्षेत्र के एक कमरे में विकास सिंह चौहान ने फांसी लगा ली। बीती रात 11 बजे परिजनों को जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गंगाशहर निवासी व उसकी नाबालिग पुत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय मृतक ने 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग से दोस्ती कर रखी थी। लॉक डाउन की वजह से अभी नाबालिग के पिता घर पर रहते हैं, ऐसे में वह पकड़ में आ गई। जिसके बाद बात तकरार शुरू हुई। इसी बीच युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की मृत्यु भी दस दिन पूर्व ही हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारा 306 भादंसं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है। उल्लेखनीय है कि नाबालिग बालिका से उसकी सहमति अथवा गैर सहमति के प्रेम संबंध रखना दंडनीय अपराध है।
RELATED ARTICLES
18 November 2022 11:50 AM
