07 March 2020 01:50 PM

मन करता है बार-बार देखें ये वीडियो, आप भी देखें
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। किसी ने खूब कहा है कि "नन्हें नन्हें हाथों को चांद सितारे छूने दो, दो चार किताबें पढ़कर, ये भी हम जैसे हो जाएंगे"। गंगाशहर स्थित संस्कार प्ले स्कूल इस बात को बखूबी समझता है। इसी का नतीज़ा है कि हाल ही में आयोजित स्कूल के वार्षिक उत्सव में संस्कार के बच्चों की प्रस्तुतियां देखने लायक रही। नन्हें-नन्हें पैरों का हज़ारों दर्शकों के सामने बेखौफ थिरकना, हाथ-मुंह की भाव-भंगिमाएं वाकई सराहनीय रहीं। एक वीडियो में जहां इन बच्चों ने वेस्टर्न लहजे के संगीत पर जादू चलाया है तो राजस्थानी लोक धुन "थांने काजळियो बणा लूं" पर संस्कृति को जीवंत कर दिया। वहीं गणेश वंदना से शुभता का माहौल भी बनाया। उल्लेखनीय है कि संस्कार के इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व विशिष्ट अतिथि संस्कार स्कूल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अरोड़ा उपस्थित थे। इसके अलावा विक्रम राजपुरोहित, पार्षद सुमन छाजेड़, संस्कार समूह के अनिरुद्ध गोयल, आदित्य गोयल, श्रवणसिंह राठौड़ प्रीति तिवारी आदि अतिथि उपस्थित रहे। संस्कार गंगाशहर के व्यवस्थापक पवन जैन ने बच्चों की इन प्रस्तुतियों का श्रेय संस्कार की टीम को दिया है जो संस्कार की शिक्षा पद्धति के अनुरूप बच्चों पर कड़ी मेहनत करती हैं। पवन जैन ने बताया कि उत्सव में ढ़ाई साल से साढ़े पांच साल के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। इसमें नर्सरी की छात्रा लक्षिता चौधरी द्वारा हनुमान चालीसा की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। लक्षिता से प्रभावित होकर महापौर ने अपना स्मृति चिन्ह भी उसे भेंट कर दिया था। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
