16 July 2022 01:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लगता है बीकानेर में अपराधियों को अब किसी से कोई भय ही नहीं रहा। हार्डकोर तस्करों व दबंगों की तो बात दूर रही, छोटे मोटे चोर भी निडर होकर वाहन चोरी कर रहे हैं। अब एक चोर ने मीडियाकर्मी की बाइक चुराई है। वारदात सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीर्थ स्तंभ स्थित एक अखबार के ऑफिस के आगे की है।
मीडियाकर्मी मुकेश रामावत के अनुसार उन्होंने 15 जुलाई की शाम 6 बजे ऑफिस के आगे बाइक खड़ी की थी। वापिस 9 बजे संभाला तो बाइक गायब थी।चोरी हुई ब्लैक स्प्लेंडर बाइक का नंबर Rj 07 SF 9833 है।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में काला शर्ट, ग्रे जींस व ग्रे रंग की टॉपी पहना एक युवक दिख रहा है। यह युवक फोन पर बात करते हुए आता है। कुछ पल बाइक के आस पास घूमता है। फिर बाइक पर बैठकर लॉक खोलता है और देखते ही देखते बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है। हालांकि सीसीटीवी में चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि इस स्पष्ट चेहरे वाले चोर को पकड़ने में पुलिस कितनी सफल होती है। बात केवल इस चोरी की नहीं है। शहर के चप्पे चप्पे में चोर सक्रिय हैं। पीबीएम में तो वाहन चोरी की अत्यधिक घटनाएं हो रही है। ऐसे में पुलिस को बाइक चोरी के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए। आप भी सीसीटीवी फुटेज व फोटो देखकर चोर को पहचानने का प्रयास करें। अगर यह चोर आपको कहीं दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
30 December 2020 01:49 PM