30 March 2020 05:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिला उपभोक्ता मंच जयपुर तृतीय ने अप्रेल माह की कुछ सुनवाईयां टाल दी है। सूत्रों के मुताबिक मंच ने 1,3,7,8,9,13 अप्रेल को होने वाली सुनवाई के लिए 25,26,29,30 जून व 1,2 जुलाई की तारीख दी है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर उच्च न्यायालय ने 31 मार्च तक की सुनवाईयां टालते हुए आगे की तारीखें दे रखी है। लॉक-डाउन 14 अप्रेल तक चलेगा, ऐसे में 1 अप्रेल से 14 अप्रेल तक की सुनवाईयों पर फैसले का इंतज़ार है।
RELATED ARTICLES
28 September 2020 12:13 AM
