10 May 2020 09:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन श्रृंखला में लाइव आए प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने आज बॉलीवुड के सच को उजागर कर दिया। लाइव के दौरान बड़ी संख्या में उन्हें चाहने वाले लगातार अभिवादन के साथ फरमाइशें कर रहे थे। इसी बीच कई गीत सुनाने के साथ साथ कई सवालों के जवाब भी कैलाश ने दिए। इस दौरान पत्रकार रोशन बाफना द्वारा भेजे गए सवाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री या म्यूजिक इंडस्ट्री जैसा मुंबई में कुछ नहीं है, ये कहने को इंडस्ट्री है। मगर सच में दस पन्द्रह लोगों के समूह बनें होते हैं। इस दौरान कैलाश ने कलाकारों के काम की बात बताई। कैलाश ने मुंबई के सपने देखने वाले गीतकार व अन्य कलाकारों के बारें में क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें वीडियो----
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
07 February 2021 11:37 PM
