08 February 2022 05:37 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर यूआईटी चेयरमैन के नाम के लिए मंथन चरम पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि अब शीघ्र ही चेयरमैन के नाम की घोषणा हो जाएगी। तीन दिन चले चिंतन शिविर में इन नियुक्तियों को लेकर मंथन हुआ बताते हैं। इस शिविर में सभी विधायक सम्मिलित हुए। वहीं कई कांग्रेस नेता भी पहुंचे। विशेष सूत्रों से ख़बर है कि रमेश अग्रवाल(कालू), दिलीप बांठिया व यशपाल गहलोत में से कोई एक बाजी मारेगा। अधिक संभावनाएं रमेश अग्रवाल व दिलीप बांठिया की लग रही है। अग्रवाल व बांठिया का पलड़ा भारी होने के कई कारण हैं। छवि के साथ साथ मजबूत हस्तियों के समर्थन के खेल में ये दोनों काफी आगे हैं। हालांकि बुधवार रात कन्हैयालाल झंवर के नाम की घोषणा होने की ख़बरें भी सोशल मीडिया पर चली। आज भी यही बात सोशल मीडिया की चर्चा रही। मगर विशेष सूत्रों का दावा है कि कन्हैयालाल झंवर चेयरमैन नहीं बन पाएंगे। वजह, उनका नोखा का निवासी होना है। तो वहीं पार्टी पहले ही उन्हें कई मौके दे चुकी है। पिछली बार बीकानेर विधानसभा पूर्व से टिकट भी दिया। उन्होंने हार के बाद बीकानेर की तरफ मुड़ के भी नहीं देखा। कोरोना काल में भी झंवर ने निराश किया। ऐसे में पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को साधने का प्रयास करेगी। हालांकि राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठता है, यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अग्रवाल, बांठिया व गहलोत से हटकर किसी नाम पर मुहर लगती है तो वह सुशील थिरानी का भी हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो आज सूर्यास्त के बाद कमी भी इन दावेदारों में से किसी एक का भाग्योदय हो सकता है। अगर आज रात में घोषणा नहीं हुई तो मामला 13-14 फरवरी पर चला जाएगा। बता दें कि आज चिंतन शिविर समाप्ति के साथ ही विधायक अपने घरों की ओर निकल चुके हैं। कल से बजट सत्र शुरू हो जाएगा, जो लंबा चलेगा। ऐसे में आज ही चेयरमैन के नाम की घोषणा तय मानी जा रही है।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				16 November 2021 12:47 PM
          
 
          