05 May 2020 04:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रिड़मलसर पंचायत समिति के दो भामाशाहों का छिपा हुआ मानवीय चेहरा सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के सीताराम भांभू व मंजूर अली कोहरी पंचायत के चार गांव के लोगों की गुप्त मदद कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान बिना किसी पब्लिसिटी यह अपना मानवीय धर्म निभाते रहे। एक ग्रामीण को जब यह बात पता लगी तो उसने नाम गुप्त रखने की शर्त पर हमें यह जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके अलावा 'मदद एक कोशिश' नाम का संगठन भी जनसहयोग से सराहनीय कार्य कर रहा है।
RELATED ARTICLES
17 December 2020 01:59 PM
