05 December 2020 07:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में आजकल इंस्टाग्राम का क्रेज़ युवाओं में अत्यधिक हो गया है। यही इंस्टाग्राम एक तस्कर के जेल जाने का माध्यम बन गया। दरअसल, बीकानेर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम यानी डीएसटी को मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ अपनी फोटो लगा रखी है। इस गैर कानूनी कृत्य पर संज्ञान लेते हुए डीएसटी प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह ने टीम को निर्देश जारी किए। जिस पर उनि जयकुमार, कांस्टेबल धारा सिंह, कांस्टेबल बिट्टू कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल गोगराज, डीआर पूनम व साईबर सैल के कांस्टेबल दिलीप ने फोटो आदि प्राप्त कर युवक की जानकारी जुटाना शुरू किया। डीएसटी को पता लगा कि आरोपी ने न केवल पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट किया है बल्कि व शराब भी बेचता है। सभी सूचनाएं एकत्र होने पर डीएसटी ने नयाशहर थाने के प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह को सूचित किया गया। जिस पर जरनैल सिंह मय टीम ने डीएसटी के सहयोग से करमीसर रोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप 21 वर्षीय देवेंद्र विश्नोई पुत्र रामरतन बिश्नोई के यहां दबिश दी। आरोपी से अवैध पिस्टल बरामद हुई। वहीं 252 पव्वे अवैध देशी शराब व अवैध शराब की बिक्री से प्राप्त 5560 रूपए जब्त कर लिए। जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी परचून की दुकान पर शराब ठेके की अवैध ब्रांच चलाता था। ये ब्रांच किस ठेके की थी, इसकी पूछताछ चल रही है। वहीं पिस्टल रखने का कारण हिरोगिरी बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
