05 May 2020 09:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन कर कार रेस कर रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चौधरी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय प्रकाश कुम्हार नोखा रोड़ से होते हुए गौतम चौक की तरफ धुंआधार गति से कार दौड़ा रहा है। पुलिस के पीछा करने गली में कार दौड़ाई। पुलिस आरोपी को दबोचकर कार जब्त कर ली है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी पर कार्रवाई चल रही है। आरोपी को 151 के तहत पाबंद किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
