06 April 2020 12:44 AM

गंगाशहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा टेक्सी चालक
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में छठे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के साथ ही एक टैक्सी चालक सहित ग्यारह संदिग्धों को आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया है। छठा पॉजिटिव सत्तरह वर्षीय युवक बताया जा रहा है। राणीसर बास क्षेत्र का यह युवक त्रिपुरा से आए दो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था। इसके अलावा कुछ और रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। वहीं गंगाशहर थाना क्षेत्र के शहर की तरफ लगने वाले क्षेत्र का यह टैक्सी चालक वही है जिसकी टैक्सी में महिला मृतका बैठी थी।
RELATED ARTICLES
03 June 2020 12:48 PM
